68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का आगाज
भिवानी, 7 दिसंबर (हप्र)
भीम खेल परिसर में शनिवार को 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल का आगाज हुआ। सांसद धर्मबीर सिंह ने उद्घाटन के बाद कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की विशेष भागीदारी हो रही है। यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में पूरे देश से 59 टीमों के 900 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सांसद धर्मबीर सिंह ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत खिलाड़ियों की खान है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाड़ियों ने अपना अलग से परचम लहराया है।
डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश : इस अवसर पर डीसी महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के अधिकारियों से कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल करके राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के बेहतर क्रियान्वयन के भागीदार बनें। डीसी ने प्रतियोगिता के लिए सुरक्षा, पानी, बिजली की सप्लाई, साफ-सफाई, झंडे लगवाने, खिलाड़ियों के ठहरने आदि बारे संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य विभाग को प्रतियोगिता स्थल पर एंबुलेंस व खिलाड़ियों का स्वास्थ्य चेकअप करने बारे भी निर्देश दिए। विधायक घनश्याम सर्राफ ने भीम खेल परिसर में हाई मास्क लाइट लगवाई हैं। विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि खेलकूद भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। देश और हरियाणा व भिवानी सहित विश्व में के खिलाड़ियों की अलग से पहचान है।
खेल स्मारिका का विमोचन
जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने प्रशासन की तरफ से आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में 59 टीमों के लगभग 900 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान खेल स्मारिका का भी विमोचन किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर कबड्डी का मैच भी देखा। जिसे हरियाणा वर्सेज एनवीएस की लड़कियों के बीच खेला गया। अतिथियों द्वारा स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के इंडिया का ध्वजारोहण कर खेल मशाल को रवाना किया। खेल मशाल को हरियाणा से कप्तान खुशी डांगी ने लेकर शुरुआत की। खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर उपयुक्त महावीर कौशिक, जिला खेल अधिकारी सतेन्द्र सिंह, प्रदेश खेल विभाग के उच्च अधिकारी, पूर्व अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हरियाणा ने एनवीएस को 55 अंकों से हराया
68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। लड़कियों के वर्ग में पहले दिन मेहमानों पर मेजबान टीम भारी पड़ी। हरियाणा की लड़कियों की टीम ने एनवीएस (नवोदय विद्यालय समिति की टीम) को 55 अंकों से हराकर लीग का पहला मैच जीता। हालांकि एनवीएस ने हरियाणा की टीम को हराने व नई रणनीति बनाने के लिए टाइम आउट भी लिया, लेकिन हरियाणा की टीम में शामिल रेडर व कैचर की बदौलत उनकी रणनीति फेल हो गई। हरियाणा व एनवीएस के बीच खेले गए मैच का स्कोर 71-16 अंकों का रहा।