मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत में 680 पुलिस कर्मी तैनात, की रिहर्सल

08:18 AM Oct 08, 2024 IST
पानीपत के आर्य काॅलेज स्थित मतगणना स्थल के दौरे के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते एसपी लोकेंद्र सिंह। -हप्र

पानीपत, 7 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पानीपत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना आर्य कालेज के दोनों सभागारों व साथ लगते आर्य कन्या स्कूल में होगी। जिला प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पानीपत ग्रामीण हलके में मतगणना के 20 राउंड, पानीपत शहरी में 16, समालखा में 17 व इसराना हलके में 15 राउंड होगे। इसके चलते इसराना हलके का परिणाम सबसे पहले और पानीपत ग्रामीण का सबसे बाद में आने की उम्मीद है। वहीं एसपी लोकेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला की चारों विधानसभाओं क्षेत्रों के मतगणना केंद्रों आर्य कॉलेज व आर्य कन्या स्कूल का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस फोर्स द्वारा ड्यूटियों की रिहर्सल भी की गई। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए 680 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में सीएपीएफ, पैरामिलिट्री फोर्स, हरियाणा आर्म्ड पुलिस व जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देशन में मतगणना के लिए पानीपत पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्लान तैयार कर पुख्ता बंदोबस्त किये गए हैं। मतगणना केन्द्रों के साथ ही यहा चारों तरफ की सुरक्षा के लिये 4 पर्यवेक्षण अधिकारी, 12 निरीक्षक रैंक के अधिकारी व पर्याप्त सख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा।

Advertisement

Advertisement