For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 68 लाख ठगे, महिला समेत 3 दिल्ली से गिरफ्तार

04:59 AM Mar 17, 2025 IST
वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 68 लाख ठगे  महिला समेत 3 दिल्ली से गिरफ्तार
सिरसा में पुलिस की गिरफ्त में साइबर ठगी के तीनों आरोपी। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 16 मार्च (हप्र)
वर्क फ्रॉम होम के जरिए घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर ऐलनाबाद निवासी महिला से लगभग 68 लाख की साइबर ठगी मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को दिल्ली से काबू कर लिया है। आरोपियों से ठगी के सवा लाख रुपये और मोबाइल बरामद किया है। इसके अलावा उनके खातों में 9 लाख रुपये फ्रीज करवाये हैं।  एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान झारखंड के रामगढ़ में सोदानसी निवासी अनिल कुमार, बिहार के मधुबनी निवासी गौरव, नयी दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी निधि के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि ऐलनाबाद के वार्ड-17 निवासी भारती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया और कहा कि आप वर्क फ्रॉम होम के जरिए लाखों रुपए कमा सकते हो।महिला साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर कम समय में ज्यादा रुपय कमाने के चक्कर में पड़ गई। पीड़ित लड़की से पेंडिंग जीएसटी के नाम पर बार-बार दबाव डालकर यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन करवाई गई और रुपये न डालने की एवज मे पहले वाली रकम रिफंड नहीं होने का दबाव बनाया गया। जब पीड़ित लड़की को एहसास हुआ तब तक साइबर अपराधियों ने यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए 68 लाख चूना लगा दिया था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जांच के दौरान साइबर थाना टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल, गौरव व निधि को दिल्ली से काबू कर लिया। आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर एक लाख 25 हजार रुपए की ठगी की राशि व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किए गए है। पूछताछ कर जांच के दौरान गौरव के खाते के 4 लाख रुपए व निधि के खाते के 5 लाख रुपए फ्रीज करवाए गए हैं ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement