मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

68 वर्षीय सीनियर सिटीजन को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 80 लाख

04:06 AM Dec 14, 2024 IST


 
Advertisement

मोहाली,13 दिसंबर (हप्र) फेज-3बी2 में एक सीनियर सिटीजन को डिजिटल अरेस्ट कर 80 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। 68 वर्षीय हरभजन कौर को मनी लॉड्रिंग गतिविधियों में शामिल बताकर ठगा गया है। हरभजन कौर ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। साइबर पुलिस मामला हल करने के लिए एक्सपर्ट टीम की मदद ले रही है।

साइबर पुलिस को दी शिकायत में हरभजन कौर ने कहा कि वह रिटायर्ड सीनियर सिटीजन है। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया जिसने कहा कि वह मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। उसने कहा कि उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है। उसने कहा कि जो मोबाइल नंबर उनके आधार कार्ड से लिंक है वह मनी लॉड्रिंग गतिविधियों में शामिल पाया गया है। उसने यह भी कहा उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकले हैं और उसे मुंबई क्राइम ब्रांच आना पड़ेगा। फोन करने वाले ने कहा कि उन्हें पूछताछ तक डिजीटल अरेस्ट किया जाता है और दो घंटे बाद उनका नंबर ब्लॉक हो जाएगा।

Advertisement

हरभजन कौर घबरा गई और उन्होंने दोबारा उसी नंबर पर फोन किया। हरभजन कौर ने उनसे संपर्क करके पूछताछ की और कहा कि उनके फोन से कौन सी गैर काननी गतिविधियां हुई हैं। उस व्यक्ति ने हरभजन कौर को एक नंबर भेजकर उस पर बात करने को कहा और कहा कि वह इनसे एनओसी प्राप्त करें। हरभजन कौर ने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने व्हाट्स एप्प पर एक मैसेज हरभजन कौर के नंबर पर भेजा। मैसेज में लिखा था कि उनके नंबर से कई लोगों को गलत मैसेज, एतराजयोग वीडियोज भेजी जा रही हैं जिस कारण उनके खिलाफ 17 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। मैसेज में यह भी लिखकर आया कि नरेश गोयल जोकि जेट एयरवेज का मालिक है उसको मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है जिसने माना है कि उसने हरभजन कौर के साथ कैनरा बैंक के खाते से पैसों का लेनदेन किया है।

उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए हरभजन कौर को गिरफ्तार करके मुंबई लेकर आया जाएगा और उनके घर पर सीबीआई की रेड भी होगी। हरभजन कौर काफी सहम गई। थोड़ी देर बाद फिर हरभजन कौर को व्हाट्सएप्प कॉल आया जिसने कहा कि वह सीबीआई डायरेक्टर बोल रहा है और यह बहुत बड़ा हाई प्रोफाइल मामला है। हरभजन कौर से उसने कहा कि उन्होंने 58 लाख रुपये रिश्वत खाई है। अगर वह अपने आप को निर्दोश साबित करना चाहते हैं तो सुप्रीम कोर्ट में पेश होना पड़ेगा और वहां से एनओसी लेनी होगी।

साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत

ठगों ने हरभजन कौर से कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है। ठगों ने कहा कि उन्हें पंजाब एंड सिंध बैंक में 25 लाख रुपये आरटीजीएएस करने होंगे। हरभजन कौर ने पैसे उनके बताए श्रीजी ट्रेडिंग के इंडियन बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। 11 दिसंबर को दोबारा वीडियो कॉल आई और फिर 30 लाख 47 रुपये आरटीजीएस से उसी खाते में करने को कहा। हरभजन कौर ने वह भी ट्रांसफर कर दिए। 11 दिसंबर को महावीर ई-बाइक के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के खाते में दोबारा 25 लाख 47 रुपये ट्रांसफर करवाए। इस तरह ठगों ने कुल 80 लाख रुपये ठग लिए। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने तुरंत साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दी।

 

 

 

Advertisement