For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन

08:51 AM Apr 27, 2024 IST
67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन
रेवाड़ी में शुक्रवार को गांव डोहकी स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन में आयोजित खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर खिलाड़ियों के साथ मुख्यातिथि व अन्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 26 अप्रैल (हप्र)
शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के गांव डोहकी स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन में शुक्रवार को 67वीं नेटबॉल राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। इस अवसर पर मुख्यातिथि एसडीएम विकास यादव थे। उन्होंने कहा कि खेल भावना एक दृष्टिकोण है, जो खिलाड़ी को ईमानदारीपूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार और सत्यनिष्ठा दिखाने तथा जीत या हार में बड़प्पन के प्रदर्शन की प्रेरणा देता है। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने की। संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने किया। मेजबान विद्यालय के अलावा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास तथा रेवाड़ी (कन्या) की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उद्घाटन सत्र को चार चांद लगा दिए। उक्त राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग के लड़के तथा लड़कियों की नेटबॉल के मुकाबले पांच दिनों तक चलेंगे। इस राष्ट्रीय खेल उत्सव में विभिन्न राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। एईओ भूपेंद्र यादव ने बताया कि यदुवंशी शिक्षा निकेतन के अलावा प्रथम स्कूल में संबंधित मैच आयोजित किया जा रहे हैं तथा 30 अप्रैल को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक निदेशक (खेल) शमशेर सिंह, ऑब्जर्वर हिमांशु शुक्ला, जिला खेल अधिकारी मदनपाल, फायर अधिकारी मामचंद, निवर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह, पूर्व डीईओ धर्मवीर बल्डोदिया, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर, राजबाला, राकेश वत्स, मेजबान विद्यालय के प्राचार्य डा. आरएन सिंह, निदेशक मुकेश यादव, कोच चरण सिंह, डा. दुष्यंत आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×