नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में कुल मतदान 66.95 प्रतिशत दर्ज किया गया। आयोग ने बयान में मतदाताओं का आह्वान किया कि वे आने वाले चरणों में मतदान के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलें। उसके अनुसार, 13 मई को हुए चौथे चरण में अद्यतन मतदान 69.16 प्रतिशत था, जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अंक अधिक है। लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए अद्यतन मतदान का आंकड़ा 65.68 प्रतिशत रहा। 2019 में तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। गत, 26 अप्रैल को हुए चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘आयोग का दृढ़ विश्वास है कि साझेदारी और सहयोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आवश्यक स्तंभ हैं। यह देखना वाकई सुखद है कि आयोग के अनुरोध पर विभिन्न संस्थान, प्रभावशाली व्यक्ति और मशहूर हस्तियां स्वत: उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं।
मुफ्त राशन पर मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा
लखनऊ : बसपा की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि वह जनता के कर के धन से गरीबों को दिए जा रहे मुफ्त राशन का श्रेय ले रही है। मायावती ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एंड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं, बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिये गये टैक्स का ही धन है। अतः इसके बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय है।’
धर्म के आधार पर बजट का आवंटन नहीं हो सकता : पवार
नासिक : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दावा ‘मूर्खतापूर्ण’ है कि कांग्रेस 15 प्रतिशत बजट मुसलमानों के लिए रखना चाहती थी। पवार ने कहा कि धर्म और जाति के आधार पर कभी बजट आवंटन नहीं हो सकता। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार का बजट पूरे देश के लिए होता है, ना कि किसी जाति या धर्म के लिए। पवार ने कहा, ‘मोदी आजकल जो बोलते हैं, उसमें एक प्रतिशत भी सच नहीं है।’
पीओके भारत का है और हम लेकर रहेंगे : शाह
सीतामढ़ी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीओके भारत का है, रहेगा और ‘वह हम लेकर रहेंगे ।’ सीतामढ़ी से जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यहां कहा कि ये कांगेस वाले, ये फारूक अब्दुल्ला हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। ये लालू बाबा और राहुल जी कहते थे, 370 मत हटाओ, वहां खून की नदियां बह जाएंगी । पांच साल हो गए, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है।’