मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमीरपुर में 65 वर्षीय महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

07:10 AM May 20, 2025 IST

हमीरपुर , 19 मई (एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महिला को स्कूटी पर ‘लिफ्ट’ देने के बहाने सुनसान जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है, जब पीड़िता जालंधर से लौट रही थी। रात करीब नौ बजे वह भोटा बस अड्डे पर उतरी और टैक्सी की तलाश करने लगी, लेकिन किराए के लिए उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे स्कूटी पर लिफ्ट देने की पेशकश की और बताया कि वह उसी दिशा में जा रहा है। महिला ने मजबूरी में उसकी बात मान ली। रास्ते में आरोपी स्कूटी को तेज गति से चलाता हुआ झिरालड़ी जंगल की ओर ले गया, जहां स्कूटी फिसलने से एक हल्की दुर्घटना भी हुई। जब महिला ने आपत्ति जताई, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।

Advertisement

Advertisement