For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंचकूला में 63.79 प्रतिशत मतदान हुआ

06:55 AM May 27, 2024 IST
पंचकूला में 63 79 प्रतिशत मतदान हुआ
Advertisement

पंचकूला, 26 मई (हप्र)
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यश गर्ग ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में जिला पंचकूला में 63.79 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला के 433094 मतदाताओं में से 276278 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। आगामी 4 जून को विधानसभा क्षेत्र वाइज मतगणना करवाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 433094 वोटरों के लिए 424 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। जिला के 147993 पुरुषों, 128284 महिलाओं व एक थर्ड जेंडर मतदान करने वालों में शामिल रहे। डा. यश गर्ग ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के 200181 वोटरों के लिए 218 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। कालका विधानसभा क्षेत्र में 135031 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया जोकि 67.45 प्रतिशत रहा। मतदान करने वालों में 72442 पुरुष, 62588 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 232913 वोटरों के लिए 206 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 141247 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया जोकि 60.64 प्रतिशत रहा। मतदान करने वालों में 75551 पुरुष, 65696 महिलाएं शामिल रही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला और पंचकूला विधानसभा की मतगणना के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना की सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव आयोग के नियमानुसार 4 जून को मतगणना करवाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×