For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

62 स्वयंसेवियों ने किया रक्तदान

08:09 AM Sep 18, 2023 IST
62 स्वयंसेवियों ने किया रक्तदान
Advertisement

इन्द्री (निस)

Advertisement

श्री शकुंभरा मैया ड्रामाटिक क्लब एवं ग्राम पंचायत बड़ा गांव के सहयोग से थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिए विशाल रक्तदान महाकल्याण शिविर का आयोजन बड़ा गांव के पंचायत घर में किया गया। ब्लड बैंक करनाल के प्रभारी डॉ. संजय वर्मा के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल करनाल ने रक्त एकत्रित किया। शिविर के लिए लगभग 75 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 62 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कमल एवं जिला परिषद करनाल के चेयरमैन सोहन सिंह ने शिविर में पहुंचकर सभी रक्तदाताओं की हौसला बढ़ाया। सोहन सिंह ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता ये सिर्फ एक इंसान ही दूसरे इंसान को दे सकता है। क्लब के प्रधान विनोद चौधरी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और संदीप शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement