मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नृत्य प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के 62 विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

08:03 AM Aug 26, 2024 IST
कैथल में रविवार को आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करते सनातन धर्म सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग व अन्य। -हप्र

कैथल, 25 अगस्त (हप्र)
कैथल सनातन धर्म सभा द्वारा मंदिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता को दो ग्रुप में बांटा गया था। इसमें कनिष्ठ वर्ग में नर्सरी से आठवीं तथा वरिष्ठ वर्ग में नौ में से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग को सुमित्रा और वरिष्ठ वर्ग को कौशल्या का नाम दिया गया था। प्रतियोगिता में करीब 18 स्कूलों के 62 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी डा. डीपी गुप्ता ने किया तथा अध्यक्षता सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग ने की। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न तरह के रूप में सजे मनमोहक छटा पेश कर रही थी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण से संबंधित भजन मटकी टूट जाएगी, राधा कैसे न जले, मैया यशोदा यह तेरा नंदलाला, यशोमती मैया से बोले नंदलाला आदि विभिन्न भजनों पर नृत्य कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विजयी रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पवन गर्ग, सतपाल मंगला, राकेश मित्तल, चन्द्रप्रकाश गोयल, ईश्वर खनौरी, वीरेंद्र मोर, हिमांशु गर्ग भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement