मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीईटी के पहले परीक्षा कुंभ में 62% हाजिरी

08:34 AM Oct 22, 2023 IST
फोटो एवं विवरण : ललित शर्मा/कैथल

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 21 अक्तूबर
हरियाणा में ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 536 पदों के लिए आयोजित संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के पहले दिन शनिवार को दोनों शिफ्ट में अभ्यर्थियों की करीब 62 फीसदी हाजिरी रही। रविवार को भी दो शिफ्टों में एग्जाम होना है। इस परीक्षा के लिए करीब पौने 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सरकार के सहयोग से परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसके चलते परीक्षा में गड़बड़ी करते कुछ अभ्यर्थियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक आधारित फेस रिकॉग्निशन प्रकिया अपनाई जा रही है। इस दौरान एडमिट कार्ड पर दर्ज फोटो को परीक्षा केंद्र पर ली गई उम्मीदवार की लाइव तस्वीर के साथ सत्यापित करके पहचान सुनिश्चित की जाती है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है एक महीने या 35 दिनों में एजेंसी द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रविवार को एग्जाम प्रक्रिया पूरी होने के लगभग एक सप्ताह बाद आंसर-की जारी कर दी जाएगी।

Advertisement

तड़के 3 बजे से गहमागहमी

नारनौल/ रेवाड़ी (हप्र) : सीईटी के चलते नारनौल बस स्टैंड पर तड़के 3 बजे से परीक्षार्थियों की भीड़ दिखने लगी। राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए यहां से 149 बसें रवाना हुईं। नारनौल में बने परीक्षा केंद्रों पर भी हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। उधर, रेवाड़ी में 35,619 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 24,861 गैरहाजिर रहे। परीक्षा के कारण शहर में सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति रही। परीक्षा सख्त पहरे में हुई। जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रही। फ्री बस सेवा को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार का आभार प्रकट किया।

सास-ननद की बाहर और बहू की केंद्र के भीतर परीक्षा ही परीक्षा

ये नजारे हैं शनिवार को कैथल में परीक्षा केंद्रों के। ग्रुप डी- सीईटी परीक्षा के दौरान महिला शक्ति की अपनी-अपनी परीक्षा हुई। पारिवारिक फ्रंट की परीक्षा में तो महिलाएं अव्वल रहीं, सरकारी नौकरी संबंधी परीक्षा का परिणाम आने में कुछ वक्त लगेगा। अभी देखिए इन नजारों को। (बाएं ऊपर) पहली फोटो परीक्षा केंद्र की है जहां महिलाएं कतारबद्ध हैं। दूसरी फोटो (बाएं नीचे) में उचाना से आई महिला अनिता जाट स्कूल के परीक्षा केन्द्र के अंदर परीक्षा दे रही थी और बाहर उनका छोटा बच्चा कार्तिक अपनी दादी कमला के पास था। कमला की परीक्षा तो पोते ने खूब ली, पर अंतत: सब संभल ही गया। और तीसरी फोटो (ऊपर) में जींद से परीक्षा देने कैथल पहुंची महिला आशा का विवरण है। पहली बार ऐसी परीक्षा दे रहीं आशा अपने सात माह के बच्चे को अपनी ननद किरण के पास छोड़ गयीं। वह भी कभी लोरी सुनाकर तो कभी गोद में खिलाकर एक अलग तरह की परीक्षा में व्यस्त रहीं। नवरात्र के मौके पर इन देवियों की परीक्षा की चर्चा भी परीक्षा केंद्रों पर खूब हुई।

Advertisement

15 ‘मुन्ना भाई’ पकड़े

शनिवार को दूसरों की जगह परीक्षा देने पहुंचे 15 ‘मुन्ना भाई’ पकड़े गए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की टीम ने परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान करने के दौरान इन लोगों को पकड़ा। हिसार जिले में 8, अम्बाला और गुरुग्राम में 2-2, फरीदाबाद, सिरसा तथा महेंद्रगढ़ में एक-एक आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर सबको गिरफ्तार कर लिया। हिसार से हमारे संवाददाता के अनुसार, पकड़े गये आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। वहीं, चंडीगढ़ के सेक्टर-29 स्थित मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से एक उम्मीदवार ओएमआर शीट लेकर परीक्षा केंद्र से भाग गया। एग्जाम कंट्रोलर की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने उसे पकड़कर ओएमआर शीट बरामद की। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement