For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डबवाली के 61 गांव, चार वार्ड नशा मुक्त घोषित

07:54 AM Feb 27, 2025 IST
डबवाली के 61 गांव  चार वार्ड नशा मुक्त घोषित
डबवाली में नशा मुक्त वार्ड की घोषणा करते डबवाली के एसपी सिद्धान्त जैन व अन्य । -निस
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस
डबवाली, 26 फरवरी
जिला पुलिस डबवाली ने जिले के 61 गांव और शहर के चार वार्ड जिनमें वार्ड-8, 9, 10 व 11 के नशा मुक्त होने का दावा किया है। एसपी सिद्धान्त जैन ने शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन वार्डों के पार्षदों को नशा मुक्त वार्ड के प्रमाण पत्र बांटे। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के कारण डबवाली जिला नशे के मानचित्र पर रेड जोन एरिया में है। नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए उनकी धर-पकड़ कर रही है। उन्होंने नशा तस्करों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया। उन्होंने जल्द ही सम्पूर्ण पुलिस जिला डबवाली को नशा मुक्त होने की उमीद जाहिर की। कार्यक्रम में एएसपी मयंक मुदगिल, नप चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप गर्ग, नशा मुक्ति टीम प्रभारी सुग्रीव सिंह, पार्षद मनीष कुमार, पार्षद विकास छाबड़ा, इनेलो नेता सुरेश सोनी, पार्षद अमनदीप, पार्षद प्रतिनिधि श्याम लाल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement