For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को दुरुस्त करने के लिए 61 करोड़ जारी

07:16 AM Aug 21, 2023 IST
क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को दुरुस्त करने के लिए 61 करोड़ जारी
Advertisement

धर्मशाला /नूरपुर, 20 अगस्त (निस)
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा ज़िला के अपने प्रवास के दूसरे दिन नूरपुर तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बरसात व भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार तथा पूर्व विधायक अजय महाजन भी उनके साथ रहे। उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान नूरपुर के लदोड़ी, मिंझग्रां तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के रजोल, बाड़ा में भूस्खलन के कारण जमींदोज तथा क्षतिग्रस्त हो चुके मकानों का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस कठिन समय में अपना धैर्य बनाए रखें। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण जो लोग भूमिहीन हो गए हैं उन्हें राज्य सरकार भूमि आबंटित करने के साथ मकान बनाने में भी सहयोग करेगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाने के लिए जलशक्ति विभाग को 61 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। जिसमें से 15 करोड़ रुपए कांगड़ा ज़िला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाने के लिए आबंटित किये गए हैं। उन्होंने नूरपुर की पुंदर पंचायत के भेड खड्ड गांव के 5 परिवारों, ज्वाली की रजोल पंचायत के अनूही गांव के तीन तथा नियांगल पंचायत के एक परिवार को एक-एक लाख रुपए की नकद राहत राशि वितरित की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement