मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अग्निवीर भर्ती रैली में 600 युवाओं ने दिया ग्राउंड टेस्ट

07:45 AM Sep 04, 2024 IST
अवेरी पट्टी में आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेते शिमला ज़िला के युवा प्रतिभागी। -हप्र

रामपुर बुशहर, 3 सितंबर (हप्र)
अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन आज से रामपुर बुशहर के निकट प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी में आरम्भ हो गया है। आज भर्ती रैली के प्रथम दिन शिमला जिला के चौपाल, चेता, चिड़गांव, धामी, डोडरा कवार, जलोग, जांगला, जुब्बल, जुग्गा, टिक्कर, कुमारसैन, कुपवी, ननखरी, नेरवा, रामपुर, रोहड़ू, ठियोग, सरस्वती नगर, सैनी, शिमला ग्रामीण व शहरी के 600 युवाओं ने सेना में अग्निवीर ओए, टेक्नीकल, टीडीएन व जीडी भर्ती होने के लिए अपना शारीरिक योग्यता व शारीरिक माप परीक्षा का दिया।यह जानकारी मेजर जनरल केपी सिंह, विशिष्ट सेवा मेडल ने दी। मेजर जनरल ने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान सभी अधिकारियों ने जिम्मेदारी,पूरी निष्ठा व अनुशासन से अपनी ड्यूटी को निभाया और भर्ती आयोजन कर्मचारी का सभी उम्मीदवारों में अनुशासित रहा। मेजर जनरल केपी सिंह वीएसएम ने बताया कि युवाओं में सेना भर्ती के लिए उत्सुकता व जोश देखा गया और पहला दिन की भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट और संतोषजनक रही है। पूरी रैली प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया तथा इसकी वीडियों ग्राफी इसकी वीडियो भी बनाई गई है। इस दौरान सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विन्दर कौर, कर्नल मनीष शर्मा सेना मेडल भर्ती निदेशक भर्ती कार्यालय पालमपुर, कर्नल के. संदीप भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी व मेजन विक्रम कुलकर्णी चिकित्सा अधिकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला अपनी अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाने के लिए उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement