मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

600 खिलाड़ी टेबल टेनिस में दिखाएंगे दम

12:57 PM Aug 05, 2022 IST

पंचकूला, 4 अगस्त (हप्र)

Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी गोधाम में टेबल टेनिस एसोसिएशन पंचकूला द्वारा आयोजित चार दिवसीय पहली हरियाणा राज्य रैंकिंग टेबल टैनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला का जनप्रतिनिधि होने के नाते वे यहां सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं। उन्होंने चैंपियनशिप में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बच्चे ही नहीं बल्कि उनके अभिभावक भी चाहते हैं कि उनका बच्चा पढाई के साथ-साथ कोई न कोई गेम जरूर खेले। आज हरियाणा खेलों का हब बन गया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री एवं हरियाणा टेबल टेनिस फेडरेशन के प्रधान दुष्यंत चैटाला की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में टेबल टेनिस खेल को बढावा दिया जा रहा है तथा टेबल टेनिस के टूर्नामेंट करवा कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस चैंपियनशिप में लड़के व लड़कियों के अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके अलावा 40 साल से उपर आयु वर्ग के महिला व पुरुष तथा 50 वर्ष से उपर आयु वर्ग के महिला व पुरुषों के मुकाबले भी करवाए जाएंगे। इस टूर्नामेंट के पहले दिन महिला व पुरुषों के अलग-अलग वर्गों के लगभग 170 मुकाबले करवाए गए। टेबल टेनिस ऐसोसिएशन की ओर से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञाानचंद गुप्ता तथा मेयर कुलभूषण गोयल का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के खजांची विकास सैनी, संयुक्त सचिव विरेन्द्र राणा, सचिव नलिन सोमानी, ओपेरा गार्डन के निदेशक अजयवीर सिंगला, जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट मनमोहन गोयल, मयंक गोयल भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
खिलाड़ीटेनिसदिखाएंगे