मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त हुआ जमा

08:48 AM Apr 21, 2025 IST
जगाधरी के गांव टापू माजरी में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते सामाजिक संगठन महाकाल ग्रुप के सदस्य। -हप्र

जगाधरी, 20 अप्रैल ( हप्र )
रविवार को यमुना नदी इलाके के गांव टापू माजरी में सामाजिक संगठन महाकाल गुरप की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 60 यूनिट रक्त जमा हुआ। संगठन के अध्यक्ष नितिन गुर्जर टापू ने बताया कि संगठन की ओर से पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन गांव के सरकारी स्कूल में किया गया, जिसमें समस्त ग्रामवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पंवार ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी की जिंदगी बचाने का माध्यम बनते हैं, इसलिए सभी को बढ़-चढ़ कर रक्तदान जरूर करना चाहिए। संगठन की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ग्रामीणों ने संगठन के इस कार्य की खूब प्रशंसा की और बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर स्माइल फाउंडेशन की ओर से फ्री मेडिकल चैकअप कैंप भी लगाया गया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अंकुर काम्बोज, सरपंच अरुण, समय प्रधान, आज़ाद प्रधान, रोहित टापू, बिजेंद्र सिंह, सुरजपाल, सुमित कुमार, शुभम, अभिषेक, दीप सिंह, नीरज, अक्षय, रवि बराड़, चिराग गुर्जर, भूपेंद्र घोड़ोपीपली, अर्जुन, अमित आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement