शिविर में 60 लोगों ने किया रक्तदान
बीबीएन,19 अप्रैल (निस)
बद्दी उपमंडल के झाड़माजरी के शिवालिक नगर स्थित शिव मंदिर में राजिंदर मेमोरियल कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 60 लोगों ने रक्तदान किया। आयोजक अच्छर पाल कौशल ने बताया कि राजिंदर कौशल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर का शुभारभ संत बाबा जीवन गिरी महाराज ने किया।
शिविर में पी. जी.आई. चंडीगढ़ रक्तदान औषधि विभाग की प्रमुख डॉ. संगीता के निर्देशन में डॉ. शेखर और डॉ. स्मृति की टीम ने रक्त एकत्रित किया और रक्तदाताओं को रक्त के प्रति जागरूक किया। प्रमुख आयोजक अच्छर पाल कौशल ने सभी रक्तदाताओं और शिविर में सहयोग करने वाले सभी मुख्य अतिथियों और मेहमानों का आभार जताया। बताया कि हर वर्ष यह रक्तदान शिविर आयोजित होता है और भविष्य में भी होता रहेगा।
शिविर में बिपिन निरंकारी को 47 वीं बार लगातार रक्तदान करने पर एक प्रयास संस्था के अध्यक्ष नवीन शर्मा और अच्छर पाल कौशल ने सम्मानित किया । करीब 90 से अधिक लोग रक्तदान के लिए आये जिसमे से करीब 60 लोग ही रक्तदान के लिए पात्र पाए गए। इस अवसर पर बाबा जीवन गिरी, महाप्रबंधक नवीन शर्मा, पूर्व चेयरमैन बलविंदर ठाकुर, उपप्रधान बिल्लू खान, राम रत्न चौधरी, संजीव बस्सी, सुरेन्द्र ठेकेदार, सोहन लाल, अमन बंसल, राजेश भारद्वाज, सतपाल शर्मा, अभिषेक ठाकुर, सुनीता नेगी, मीना गुप्ता, आशा राजपूत, नीतीश ठाकुर, कश्मीरी लाल, दीपा शर्मा, कार्तिक कौशल, सोनिया कौशल आदि उपस्थित रहे।