मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डैम पर पर्यटन प्रोजेक्ट के लिए 60 लाख मंजूर

12:37 PM Aug 28, 2021 IST

होशियारपुर (निस) :

Advertisement

पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज यहां कहा कि वातावरण पर्यटन को और उत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर शहर के साथ लगते दो डैमों पर अहम प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं, जिनमें पहले पड़ाव में चौहाल डैम पर विकसित किए जाने वाले ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट के अंतर्गत 60 लाख रुपए मंजूर किए जा चुके हैं। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि चौहाल डैम के बाद दूसरे पड़ाव में यह प्रोजेक्ट सलेरन डैम पर विकसित करने का प्रस्ताव है। इन प्रोजेक्टों से वातावरण हितैषी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग की ओर से चौहाल डैम पर ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट का विस्तार से प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसको मंजूर कर जरुरी फंड जारी किए जा रहे हैं ताकि आने वाले कुछ महीनों में यह प्रोजेक्ट मुकम्मल हो सके। उन्होंने बताया कि शिवालिक की पहाडिय़ों में बसे चौहाल व सलेरन इलाकों में वन विभाग की ओर से ऐसी शानदार पहलकदमी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पर्यटनप्रोजेक्टमंजूर