डैम पर पर्यटन प्रोजेक्ट के लिए 60 लाख मंजूर
होशियारपुर (निस) :
पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज यहां कहा कि वातावरण पर्यटन को और उत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर शहर के साथ लगते दो डैमों पर अहम प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं, जिनमें पहले पड़ाव में चौहाल डैम पर विकसित किए जाने वाले ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट के अंतर्गत 60 लाख रुपए मंजूर किए जा चुके हैं। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि चौहाल डैम के बाद दूसरे पड़ाव में यह प्रोजेक्ट सलेरन डैम पर विकसित करने का प्रस्ताव है। इन प्रोजेक्टों से वातावरण हितैषी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग की ओर से चौहाल डैम पर ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट का विस्तार से प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसको मंजूर कर जरुरी फंड जारी किए जा रहे हैं ताकि आने वाले कुछ महीनों में यह प्रोजेक्ट मुकम्मल हो सके। उन्होंने बताया कि शिवालिक की पहाडिय़ों में बसे चौहाल व सलेरन इलाकों में वन विभाग की ओर से ऐसी शानदार पहलकदमी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।