मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजस्थान में सीमा के पास 60 किलो हेरोइन बरामद, नौ गिरफ्तार

05:00 AM Jul 01, 2025 IST
file photo
चंडीगढ़, 30 जून (एजेंसी)पंजाब पुलिस ने सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर 60 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यह जानकारी दी। डीजीपी यादव ने बताया कि इस मामले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'एक बड़े अभियान में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के सहयोग से, पाकिस्तान के तस्कर तनवीर शाह और कनाडा में बैठे उनके आका जोबन कलर द्वारा संचालित एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया और राजस्थान के बाड़मेर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की।' उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, 'पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से (गिरोह के) नौ प्रमुख सदस्य और हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार किए गए।' यादव ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Advertisement

उधमपुर में चार तस्कर धरे

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में हेरोइन समेत मादक पदार्थ की बरामदगी के साथ चार कथित तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जीवन कुमार और सुनील कुमार (दोनों निवासी जगानू गांव) को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी में उनके कब्जे से लगभग छह लाख रुपये मूल्य की 9.40 ग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोका और उनकी जांच की। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने इस साल जनवरी से अब तक जिले में मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत 61 मामले दर्ज किए हैं और 87 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

Advertisement

 

Advertisement