मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक जिले की चार सीटों पर 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

11:05 AM Sep 14, 2024 IST

रोहतक, 13 सितंबर (हप्र)
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के तहत आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत जिला की चारों विधानसभाओं के लिए होने वाले मतदान में 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं, जबकि चारों विधानसभाओं में 12 कवरिंग प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किये गए। जांच के दौरान कांग्रेस की कवरिंग प्रत्याशी आशा हुड्डा, जजपा के कवरिंग प्रत्याशी राजपाल तथा इनेलो के कवरिंग प्रत्याशी रामनानंद के नामांकन पत्र रद्द किये गए। चुनाव प्रत्याशी 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते है। 5 अक्तूबर को मतदान होगा।
अजय कुमार ने बताया कि महम-60 विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत के 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है तथा जांच के दौरान कांग्रेस की कवरिंग प्रत्याशी अन्नू, भाजपा की कवरिंग प्रत्याशी स्वीटी तथा आप की कवरिंग प्रत्याशी मीनू नेहरा के नामांकन पत्र रद्द किये गए। गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं तथा 3 कवरिंग प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किये गए। जांच के दौरान कांग्रेस की कवरिंग प्रत्याशी आशा हुड्डा, जजपा के कवरिंग प्रत्याशी राजपाल तथा इनेलो के कवरिंग प्रत्याशी रामनानंद के नामांकन पत्र रद्द किये गए। अजय कुमार ने बताया कि रोहतक-62 विधानसभा में नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है तथा 4 कवरिंग प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किये गए। कांग्रेस की कवरिंग प्रत्याशी नीलम बत्तरा, भाजपा के कवरिंग प्रत्याशी हिमांशु ग्रोवर, जजपा के कवरिंग प्रत्याशी निर्मल बल्हारा तथा इनेलो के कवरिंग प्रत्याशी रवि के नामांकन पत्र रद्द किये गए।
कलानौर-63 (अजा) विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जबकि 2 कवरिंग प्रत्याशी ललिता के नामांकन पत्र रद्द किये गए।

Advertisement

Advertisement