60 हजार रिश्वत लेता सुप्रिंटेंडेंट गिरफ्तार
07:10 AM May 07, 2025 IST
मोहाली, 6 (हप्र )विजिलेंस ब्यूरो ने जिला फतेहगढ़ साहिब के अमलोह में ब्लॉक विकास व पंचायत दफ्तर में सुप्रिंटेंडेंट के तौर पर तैनात बलकार सिंह को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरों के सरकारी वक्ता ने कहा कि आरोपी बलकार सिंह को फतेहगढ़ साहिब जिले के एक सरपंच की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के पुलिस थाना फ्लाइंग स्कवॉर्ड-1, मोहाली में भ्रष्टाचार रोक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी बलकार सिंह को मंगलवार को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।
मोहाली, 6 (हप्र )विजिलेंस ब्यूरो ने जिला फतेहगढ़ साहिब के अमलोह में ब्लॉक विकास व पंचायत दफ्तर में सुप्रिंटेंडेंट के तौर पर तैनात बलकार सिंह को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरों के सरकारी वक्ता ने कहा कि आरोपी बलकार सिंह को फतेहगढ़ साहिब जिले के एक सरपंच की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के पुलिस थाना फ्लाइंग स्कवॉर्ड-1, मोहाली में भ्रष्टाचार रोक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी बलकार सिंह को मंगलवार को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।
Advertisement
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में कहा कि उसने सरपंच के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान गांव की शामलात जमीन व माइनिंग (खनन) कार्रवाई की थी और उसका केस एडीसी फतेहगढ़ साहिब के पास विचाराधीन है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त आरोपी ने उसका केस हल करने में मदद करने के बदले में उससे रिश्वत मांगी है। वक्ता ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्कवार्ड टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement