6 वर्षीय मासूम की सौतेले पिता ने की बेरहमी से हत्या, आरोपी फरार
पुष्पेंद्र स्वामी/निस
रायपुररानी, 4 जनवरी
रायपुररानी खंड के गांव टपरियों में 6 वर्षीय बच्ची की उसके सौतेले पिता द्वारा हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
सौतेले पिता पर हत्या का आरोप
बच्ची की मां रेनू ने रायपुर रानी थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वह एक प्रवासी मजदूर है और अपनी दोनों बेटियों के साथ टपरियों गांव में रह रही हैं। उनकी पहली शादी दिल्ली निवासी नीरज के साथ हुई थी। इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं। इनमें 9 वर्षीय आरती और 6 वर्षीय सपना हैं लेकिन नीरज की शराब की लत और घरेलू हिंसा के चलते उसने तलाक ले लिया। कुछ समय बाद रेनू ने गांव के निवासी अनिल कुमार से दूसरी शादी कर ली। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में अनिल ने दोनों बेटियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। 3 जनवरी की रात अनिल शराब के नशे में घर आया। उस समय बड़ी बेटी आरती दूध लेने के लिए पड़ोस गई हुई थी। अनिल ने उस दौरान छोटी बेटी सपना पर हमला कर दिया रेनू ने बताया, 'जब मैं रात करीब 10 बजे सपना को दूध के लिए उठाने गई, तो देखा कि वह अचेत पड़ी थी। मैंने उसे हिलाया, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद मेरा पति वहां से भाग गया।'
पड़ोसियों को बुलाने के बाद रेनू ने घटना की जानकारी दी। पड़ोसी ने देखा तो बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। बच्ची की मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी अनिल कुमार फरार है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।