For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर टकराई 6 गाड़ियां

08:48 AM Nov 19, 2024 IST
हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर टकराई 6 गाड़ियां
कलायत में हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बात्ता और कैलरम के बीच आपस में गाड़ी टकराने से लगी आग के कारण जल रही एक गाड़ी।-निस
Advertisement

घने कोहरे का कहर

कलायत, 18 नवंबर (निस)
घने कोहरे के कारण हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बात्ता और कैलरम के बीच सुबह 7 बजे 5 से 6 गाड़ियां आपस में टकरा गई। गाड़ियों के टकराने से एक डस्टन-गो गाड़ी में आग लग गई तथा देखते ही देखते गाड़ी धूं-धूं कर पूरी तरह से नष्ट हो गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति समय रहते गाड़ी से उतर गये। जिस गाड़ी में आग लगी उसका चालक नरवाना निवासी सूर्य प्रकाश व एक अन्य ब्रिजभान गंभीर रूप से घायल हो गए तथा कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा गंभीर व मामूली रूल से घायलों को उपचार के लिए कैथल सिविल अस्पताल भेजा गया। रविवार अदर्ध रात्रि को गांव बात्ता और कैलरम के बीच एक ट्रक डिवाइडर के ऊपर चढ़ा हुआ था व एक अन्य ट्रक रोड के साइड में खड़ा हुआ था। सोमवार सुबह करीब 7 बजे घने कोहरे के कारण एक डिजायर, दो पिकअप, एक ट्रक व एक डस्टन-गो गाड़ी आपस में टकरा गई। सड़क हादसे में निशान कंपनी की गाड़ी में अचानक आ लग गई, जिस समय गाड़ी में आग लगी में उस समय गाड़ी में दो लोग सवार थे। गाड़ी में आग लगते ही दोनों दरवाजा खोलकर बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ हादसा टल गया। चालक सूर्य प्रकाश ने बताया कि टक्कर लगने से उनकी गाड़ी में चल रहे हीटर के शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लग गई। थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि जैसे ही घटना का पता चला पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement