For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

6 प्रशिक्षु आईएएस ने किया आईजीयू का भ्रमण

09:04 AM May 10, 2024 IST
6 प्रशिक्षु आईएएस ने किया आईजीयू का भ्रमण
रेवाड़ी के इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में बृहस्पतिवार को भ्रमण के दौरान कुलपति व अन्य के साथ प्रशिक्षु आईएएस। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 9 मई (हप्र)
हरियाणा दर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत 2022 बैच के 6 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर का दौरा किया। इनमें अंकित कुमार चौकसे सहायक आयुक्त जींद, अंजलि श्रोत्रिय सहायक आयुक्त रोहतक, अर्पित संगल सहायक आयुक्त हिसार, ज्योति सहायक आयुक्त यमुनानगर, राहुल सहायक आयुक्त नूंह, शाश्वत सांगवान सहायक आयुक्त, सिरसा शामिल रहे। कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव एवं कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने उनका स्वागत किया। कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियां के बारे में एवं कार्य शैली की रूपरेखा को उन्हें विस्तार से बताया। सभी आईएएस अधिकारियों ने भी अपने अनुभव सांझा किए। कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने उन्हें रेवाड़ी के इतिहास एवं प्राचीन धरोहरों के बारे में बताया। विश्वविद्यालय के दौरे बाद आईएएस अधिकारी रेवाड़ी के ऐतिहासिक लोको शेड तथा हिंदू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य (हेमू) की हवेली के भ्रमण के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, नरेंद्र सांगवान, प्रो. मंजू परूथी, डा. ईश्वर शर्मा, डा. नवीन कुमार पिपलानी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×