For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 हजार युवा इस्राइल, यूके दुबई में नौकरी के इच्छुक

08:11 AM Dec 22, 2023 IST
6 हजार युवा इस्राइल  यूके दुबई में नौकरी के इच्छुक
Advertisement

चंडीगढ़, 21 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार की पहल रंग लाने लगी है। तीन देशों इस्राइल, दुबई और यूके को श्रमिकों, सिक्योरिटी गार्ड-कम-बाक्सर मार्शल और स्टॉफ नर्स की जरूरत है। इन देशों ने ये वेकेंसी निकाली हैं। प्रदेश सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से हरियाणा के उन युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए थे, जो इन देशों में नौकरी करने के इच्छुक हैं। सप्ताहभर पूर्व निगम साइट पर निकाले गए इस विज्ञापन के बाद अभी तक 6 हजार से अधिक युवाओं ने तीनों देशों में रोजगार के लिए आवेदन किया है।
विदेश में रोजगार के लिए हरियाणा सरकार ने विदेश सहयोग विभाग भी बनाया हुआ है। अभी तक इस्राइल में रोजगार के लिए तीन हजार, यूके के लिए 900 और दुबई के लिए 2100 लोगों ने आवेदन किया है। यहां बता दें कि इस्राइल में पहल से ही 18 हजार से अधिक भारतीय काम कर रहे हैं, इनमें हरियाणा के भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। यहां बता दें कि युद्ध के चलते इस्राइल में काफी नुकसान हुआ है। वहां कंस्ट्रक्शन वर्क होना है।
कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े 10 हजार श्रमिकों की डिमांड इस्राइल ने की है। इसी तरह से यूके और दुबई की ओर से 170 पदों के लिए डिमांड की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement