चंडीगढ़ प्रीमियर लीग में भाग लेंगी 6 टीमें
07:21 AM Jan 24, 2025 IST
चंडीगढ़ प्रीमियर लीग के मद्देनजर यूटीसीए आफिस में लीग के कार्यकारी अध्यक्ष डा. रुपेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
हुई। -हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़) 23 जनवरी (हप्र)
आगामी 7 फरवरी को पंचकूला स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन की अगुवाई में शुरू होने जा रही चंडीगढ़ प्रीमियर लीग के मद्देनजर यूटीसीए आफिस में लीग के कार्यकारी अध्यक्ष डा. रुपेश कुमार की अगुवाई में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डा. रुपेश ने बताया कि लीग के लिये फ्रैंचाइजी अत्यंत रुचि दिखा रहे हैं। पहली बार आईपीएल की तर्ज में आयोजित की जा रही इस चंडीगढ़ प्रीमियर लीग में छह टीमें भाग ले रही हैं जिनका चयन सीनियर, अंडर 23 और 19 से किया जायेगा। 25 जनवरी तक सभी टीमों का चयन पूरा हो जायेगा। लीग के सभी मैच दिन में होंगे जबकि फाइनल डे नाइट में 23 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। बैठक के दौरान यूटीसीए सचिव देवेन्द्र शर्मा, संयोजक डेनियन बैनर्जी सहित यूटीसीए के अन्य पदाधिकारी शामिल हुये
Advertisement
Advertisement