For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मस्तुआणा साहिब की कॉन्फ्रेंस में समराला स्कूल की 6 छात्राएं लेंगी भाग

08:56 AM Nov 06, 2024 IST
मस्तुआणा साहिब की कॉन्फ्रेंस में समराला स्कूल की 6 छात्राएं लेंगी भाग
विश्व बाल लेखक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाली छात्राएं स्टाफ के साथ।-निस
Advertisement

Advertisement

समराला, 5 नवंबर (निस)
पंजाब, पंजाबी और पंजाबी संस्कृति को समर्पित प्रवासी भारतीय सुखी बाठ और पंजाब भवन सरे (कनाडा) के सहयोग से प्रोजेक्ट ‘नई कलमें, नई उड़ान’ के तहत 16 और 17 नवंबर को मस्तुआणा साहिब, जिला संगरूर में हो रही पहली विश्व स्तरीय बाल लेखक कॉन्फ्रेंस में स्थानीय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) की छह छात्राएं भाग लेने के लिए जिला स्तरीय मुकाबलों से चुनी गई हैं। इस अवसर पर छात्रों और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए प्रिंसिपल रजिंदर सिंह कोटाला ने बताया कि बारहवीं कक्षा की दो छात्राएं जैस्मिन कौर और अर्शदीप कौर लेख प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुनी गई हैं, वहीं सुनैना शर्मा कहानी लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुनी गई हैं। मिडल क्लास से सिमरन कौर, सहजप्रीत कौर और नीलम लेख रचना प्रतियोगिता के लिए चुनी गई हैं। जिला लुधियाना की ‘नई कलमें नई उड़ान’ टीम की मुख्य संपादक डॉ. सुखपाल कौर समराला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के कुल 26 विद्यार्थी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। प्रिंसिपल रजिंदर सिंह और पूरे स्टाफ ने इन छात्रों को प्रातः कालीन सभा में सम्मानित किया और अन्य छात्रों को भी सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement