For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

खरीद केंद्र से गेहूं की 6 बोरियां चोरी, 12 रास्ते में पड़ी मिलीं

10:38 AM Apr 21, 2024 IST
खरीद केंद्र से गेहूं की 6 बोरियां चोरी  12 रास्ते में पड़ी मिलीं
कलायत में शनिवार को सरसा ब्रांच नहर के पास स्थित खरीद केंद्र के नजदीक चोरों द्वारा छोड़ी गई गेहूं की बोरियां। -निस
Advertisement

कलायत, 20 अप्रैल (निस)
खरीद केंद्रों से गेहूं चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार रात चोरों ने सरसा ब्रांच नहर के पास खरीद केंद्र को निशाना बनाया और गेहूं की 6 बोरियां चोरी कर ली। चोर अधिक गेहूं चुराने की फिराक में थे लेकिन लोगों की मुस्तैदी के चलते वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और कुछ दूरी पर ही गेहूं की 12 बोरियां छोड़कर भाग गये। अनाज मंडी प्रधान नंबरदार सुरेंद्र ढुंडवा ने बताया कि सरसा ब्रांच नहर के पास मौजूद खरीद केंद्र पर उनकी गेहूं की बोरियां रखी हुई है। शुक्रवार रात चोरों ने खरीद केंद्र से गेहूं की 18 बोरियां चोरी कर ली। जब लोगों को इसकी भनक लगी तो चोर 12 बोरियां छोड़कर फरार हो गए और 6 कट्टे अपने साथ ले गए। थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

4 लाख 28 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

कैथल (हप्र) : डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों ने अब तक 4 लाख 28 हजार 792 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है। जिले में गेहूं की कुल आवक में से 1 लाख 17 हजार 250 मीट्रिक टन गेहूं खाद्य एंव आपूर्ति विभाग द्वारा, 1 लाख 92 हजार 726 हैफेड द्वारा, एफसीआई द्वारा 11 मीट्रिक टन तथा 1 लाख 18 हजार 805 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा खरीदा गया है। खरीदे गए अनाज में से 1 लाख 38 हजार 858 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है। अगोंध मंडी में 5172 मीट्रिक टन, अरनोली में मंडी में 4327 मीट्रिक टन, बाबा लदाना में 9582 मीट्रिक टन, बड़सिकरी खुर्द 3208, बलबेहड़ा मंडी में 780 मीट्रिक टन, बालू में 6339, बरटा 4578, बाउपुर मंडी में 1076 मीट्रिक टन, भागल में 4144, भूसला मंडी में 2335 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×