For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 पुलिसकर्मी बने हीरो ऑफ द वीक

09:25 AM Nov 22, 2023 IST
6 पुलिसकर्मी बने हीरो ऑफ द वीक
फरीदाबाद में मंगलवार को हीरो ऑफ द वीक चुने पुलिस कर्मचारी प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र के साथ। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 21 नवंबर (हप्र)
इस सप्ताह श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को हीरो ऑफ द वीक चुना गया है। इसमें क्रमश: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 में तैनात एएसआई अमित कुमार, क्राइम ब्रांच एनआईटी में तैनात एएसआई सुरेश, क्राइम ब्रांच उंचा गांव में तैनात मुख्य सिपाही मो. रहीश, थाना सदर बल्लभगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही चरण सिंह, थाना सदर बल्लभगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रणधीर सिंह तथा पुलिस आयुक्त कार्यालय के आईटी सेल में तैनात जितेन्द्र कुमार शामिल हैं।
जितेन्द्र कुमार ने एक महिला के कार्यालय से संबंधित कार्य में बहुत सहयोग किया गया और उनके अच्छे व्यव्हार के लिए महिला ने ईमेल के माध्यम से धन्यवाद किया है।
इनके अच्छे कार्य से आमजन पर अच्छा प्रभाव पड़ा है और पुलिस के कार्यों के बारे में एक सकारात्मक संदेश गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए हीरो आफ द वीक अभियान की शुरुआत की थी। इसमें हर सप्ताह अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है और पुलिस आयुक्त द्वारा उनके साथ बैठकर और चाय पिलाकर उनके कार्यों की समीक्षा की जाती है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत जो पुलिसकर्मी सप्ताह में बेहतर कार्य करेगा उसे एक प्रशंसा पत्र देने के साथ ही उसकी एक बड़ी फोटो हीरो आफ द वीक की पुलिस आयुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर
लगाई जाएगी।
इस अभियान से पुलिस कर्मियों में नई ऊर्जा आ रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement