सराहनीय कार्य करने वाले 6 पुलिस कर्मी सम्मानित
सिरसा (हप्र)
पुलिस कर्मियों की जहां भी ड्यूटी लगे वहीं पर अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करवाकर सहरानीय कार्य करें, ताकि समाज में पुलिस विभाग की बेहतर छवि नजर आए तथा उस क्षेत्र के लोग उक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को लंबे समय तक याद रखें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने उक्त विचार सराहनीय कार्य करने वाले जिला पुलिस के 6 पुलिस कर्मियों को सीडीएलयू सिरसा के ऑडिटोरियम हाल में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के उपरांत व्यक्त किए। सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित होने वालों में सिपाही प्रमोद कुमार, प्रहलाद सिंह, चंद्र पाल, राजेश कुमार, अविनाश कुमार व एसपीओ अशोक कुमार के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।