मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

40 किलो हेरोइन सहित 6 व्यक्ति काबू

06:52 AM Jul 09, 2025 IST

बठिंडा, 8 जुलाई (निस)
बठिंडा पुलिस ने 40 किलो हेरोइन और 6 व्यक्तियों को काबू किया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप पाकिस्तान स्थित संचालकों द्वारा पंजाब में वितरण के लिए भेजी गई थी। सीआईए पुलिस पार्टी ने आज सुबह 3 बजे से 11 बजे तक लगातार छापेमारी की और सुबह से ही मेहना चौक के पास सुच्चा सिंह वाली गली में नाकाबंदी की हुई थी और गली में मीडिया कर्मियों को भी जाने तक की अनुमति नहीं थी। मिली जानकारी के अनुसार सुच्चा सिंह वाली गली में किराए के मकान में नशा तस्कर रहा था। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लखवीर सिंह, प्रभजीत सिंह, रणजोध सिंह, आकाश मारवाहा, रोहित कुमार और गुरचरण सिंह के रूप में हुई है। ये सभी श्री मुक्तसर साहिब के मलोट के निवासी हैं।

Advertisement

Advertisement