For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोग घायल

07:24 AM Sep 09, 2023 IST
तीन अलग अलग सड़क हादसों में 6 लोग घायल
Advertisement

मोहाली, 8 सितंबर (हप्र)
मोहाली में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में छह लोग घायल हाे गए। तीनाें हादसे वाहन चालकों की लापरवाही व तेज रफ्तार वाहन चलाने से हुए हैं। दो मामलों में वाहन चालकों का पता नहीं चल सका है लेकिन एक मामले में टक्कर मारने वाले वाहन को ट्रेस कर लिया गया है। ये मामले थाना फेज-1, मटौर व सोहाना में दर्ज किए गए हैं। तीनों मामलों में पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 , 427 के तहत मामला दर्ज किया है।
पहले मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी फेज-1 थाने में तैनात एएसआई पालचंद ने बताया कि उन्हें गांव खीवा भिखी जिला मानसा निवासी गुरबख्शीष सिंह ने शिकायत दी थी। उसका आरोप है कि उसका बेटा कुलदीप संह स्वीगी कंपनी में काम करता है। शाम करीब साढ़े 5 बजे उसका बेटा अपने दोस्त निर्भय सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर आर्डर देने जा रहा था। मोटरसाइकिल कुलदीप चला रहा था। जब वह बस स्टैंड फेज-6 पहुंचे तो एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में कुलदीप सिंह के सिर पर काफी चोटें लगीं। उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दूसरे मामले की जांचकर्ता मटौर थाने में तैनात एएसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि नाडा साहिब पंचकूला के रहने वाले चमनप्रीत सिंह ने मामले की शिकायत दी थी। वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 में टेलीप्रोफॉर्मेंस कंपनी में काम करता है। 24 अगस्त को शाम करीब साढ़े 5 बजे वह अपने मोटरसाइकिल पर अपने घर से ड्यूटी पर जा रहा था। चावला चौक फेज-7 के पास उसे फेज-7 साइड से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी। बस ओवरस्पीड थी। हादसे में उसे काफी चोटें लगीं। उसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया। होश में आने के बाद उसने पुलिस को बयान दर्ज करवाए। पुलिस ने अज्ञात बस ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बस का नंबर ट्रेस कर उसकी जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

राधा स्वामी चौक के पास रांग साइड से आ रही आल्टो ने मारी टक्कर

इसी तरह तीसरे मामले की जांच करते हुए सोहाना थाने में तैनात एएसआई हरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गांव गुलाम हसन निवासी जिला फिरोजपुर ने शिकायत दी थी। वह ड्राइवरी करता है। 24 अगस्त को वह अपने मालिक की फैमिली को दवाई दिलाने के लिए स्कार्पियाे गाड़ी में चंडीगढ़ आया था। जब वह वापस जाने लगे तो राधा स्वामी चौक के पास पहुंचने पर रांग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार आल्टो कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी गाड़ी पलट गई। वह और गाड़ी में सवार दो और लोगों के अलावा आल्टो गाड़ी में सवार एक महिला भी घायल हो गई। सभी को काफी चोटें लगीं। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। ऑल्टो गाड़ी गांव कुंभड़ा निवासी मनजोत सिंह चला रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement