रेवाड़ी रामलीला में पिता-पुत्र की 6 जोड़ियां
रेवाड़ी, 13 अक्तूबर (हप्र)
जिले में एक ऐसी रामलीला का मंचन भी हुआ, जिसमें पिता-पुत्र की 6 जोड़ियाें ने विभिन्न किरदार निभाये। श्रीशिव रामलीला समिति नई अनाज मंडी द्वारा आयोजित रामलीला में पिता-पुत्र की जोड़ियों के शानदार अभिनय की हर किसी ने तारीफ की।
रामलीला समिति के उपप्रधान दीपक मंगला ने बताया कि पहली पिता-पुत्र की जोड़ी में हमारी रामलीला के बेहतरीन कलाकार संजीव वशिष्ठ हैं जो रावण, दशरथ व परशुराम का किरदार निभाते हैं। वे मूक बधिर बच्चों का स्कूल भी चलाते हैं। उनके पिता पं. किशन चंद वशिष्ठ गुरु विश्वामित्र, शांतनु व ढिंढोर्ची का अभिनय करते हैं। दूसरी जोड़ी पिता कपिल राजा दशरथ व पुत्र आशीष श्रीराम का रोल, तीसरी जोड़ी पिता बी.डी. अग्रवाल विभीषण व पुत्र एडवोकेट नितेश अग्रवाल नाटक में, चौथी जोड़ी में पिता मुकेश चांवरिया भरत व पुत्र नितिन चांवरिया श्रवण कुमार व अंगद का किरदार निभाया। पांचवी जोड़ी में पिता मनोज गुप्ता जटायु व पुत्र हर्ष गुप्ता सीता का रोल था। जबकि छठी जोड़ी में पिता प्रकाश सैनी गुरु वशिष्ठ व बेटा सोमेश सैनी दरबारी मंत्री की भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी ने जीवंत अभिनय कर सबका मन मोह लिया।