For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लोकसभा चुनाव अम्बाला सीट से 6 और प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

07:47 AM May 04, 2024 IST
लोकसभा चुनाव अम्बाला सीट से 6 और प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
Advertisement

अम्बाला शहर, 3 मई (हप्र)
लोकसभा चुनाव को लेकर आज अम्बाला संसदीय सुरक्षित क्षेत्र के लिए 6 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। लोकसभा आम चुनाव के तहत अम्बाला संसदीय क्षेत्र के लिए अब तक 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में जननायक जनता पार्टी से किरण पूनिया, बहुजन समाज पार्टी से पवन कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से सूरज कुमार, भारतीय जवान किसान पार्टी से बलजीत सिंह, हरियाणा जनसेना पार्टी से राकेश कुमार व निर्दलीय मामचंद शामिल रहे। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ भी ली। जजपा प्रत्याशी किरण पूनिया ने नामांकन पत्र के साथ दिए गए कागजात में वर्ष 2022-23 की इनकम टैक्स रिर्टन में 2866590 रुपये दर्शाए हैं। उनके पास चल सम्पति 7698581.67 रुपये तथा अचल सम्पति 7129923.67 रुपये है। उनकी शैक्षणिक योग्यता डॉक्टर आफ फिलोसिफी दर्शायी है। बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी पवन कुमार ने 2022-23 की इनकम टैक्स रिटर्न में 49680 रुपये दर्शाए हैं। उन्होंने चल सम्पति 5422829 रुपये दर्शायी है। उनकी शैक्षणिक योग्यता 10 जमा 2 दर्शायी है। इसी प्रकार बहुजन मुक्ति पार्टी से सूरज कुमार ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 10 जमा 2 दर्शाई है। हरियाणा जनसेना पार्टी प्रत्याशी राकेश कुमार ने शैक्षणिक योग्यता 10 जमा 2 दर्शाई है। भारतीय जवान किसान पार्टी से बलजीत सिंह आर्मी से सेवानिवृत हैं । निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मामचंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मामचंद की शैक्षणिक योग्यता एमए है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. शालीन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया से सम्बन्धित रिपोर्ट चुनाव आयोग द्वारा बनाए गये ऐप वोटर रजिस्ट्रेशन हैल्पलाईन ऐप पर देखी जा सकती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×