मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

6 माह के बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर जड़ा आरोप

07:11 AM Jun 12, 2025 IST

फरीदाबाद, 11 जून (हप्र)
जिले के बीके सिविल अस्पताल में एक मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के चलते 6 महीने के नमन की जान चली गई। घटना के बाद अस्पताल में काफी देर तक परिजन बच्चे का शव लेकर खड़े रहे और न्याय की मांग करते रहे। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि परिजनों को दूध न देने की सलाह दी गई थी।
मासूम नमन सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला था। उसके पिता प्रमोद मूल रूप से मध्य प्रदेश के हैं और यहां परिवार के साथ रहते हैं। प्रमोद ने बताया कि मंगलवार दोपहर उनके बेटे को पेट में दर्द हो रहा था, जिस कारण वो उसे लेकर बीके अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी करीब एक घंटे तक बच्चे को डॉक्टर नहीं देखा गया। बाद में उसे इंजेक्शन और ग्लूकोज लगाया गया।
एसएमओ डॉ. विकास गोयल का कहना है कि बच्चे को पेट दर्द के साथ दौरे पड़ रहे थे और सांस लेने में भी परेशानी थी। उसे इंजेक्शन दिया गया था और शुरुआत में दूध न देने की सलाह दी गई थी। बच्चे के राने पर दूध पिलाने को कहा गया था। आशंका है कि दूध सांस की नली में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। डॉ. गोयल ने बताया कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलती है, तो जांच की जाएगी।

Advertisement

Advertisement