नयी दिल्ली, 7 जुलाई (एजेंसी)एशियाई चैम्पियनशिप के 6 पदक विजेताओं ने सोमवार को ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 17 विश्व चैम्पियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनायी।भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने ट्रायल्स को हाल ही में आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं तक सीमित कर दिया था, जिसके कारण प्रत्येक 10 वर्ग में केवल सर्वश्रेष्ठ पहलवानों ने ही प्रतिस्पर्धा की। हरियाणा की रचना परमार (43 किग्रा), दिल्ली की मोनी (57 किग्रा), राजस्थान की अश्विनी वैष्णो (65 किग्रा) और हरियाणा की मनीषा (69 किग्रा), अपने-अपने वर्ग में विजेता बनीं।इन सभी ने वियतनाम में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। ट्रायल में जीत दर्ज करके भारतीय टीम में जगह बनाने वाली अन्य खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश की प्रीति (40 किग्रा), कशिश (46 किग्रा), कोमल (49 किग्रा), यशिता (61 किग्रा) और काजल (73 किग्रा) शामिल हैं।