मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हीरो होंडा चौक से शहीद उमंग चौक तक बनेगा 6 लेन काॅरिडोर रोड

07:55 AM Jul 10, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 9 जुलाई (हप्र)
हीरो होंडा चौक से शहीद उमंग भारद्वाज चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से 6 लेन काॅरिडोर रोड का निर्माण करवाया जाना है। करीब 138 करोड़ रुपए की इस परियोजना को पूरा करने के लिए जीएमडीए, विद्युत प्रसारण निगम की संपत्तियों का शीघ्र यहां से स्थानांतरण करना होगा।
डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक 6 लेन काॅरिडोर का निर्माण किया जाएगा।
इसी रोड के साथ ही बाईं ओर हिमगिरि आश्रम के समीप से हरियाणा मेट्रो रेलवे ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की मेट्रो लाइन डाली जाएगी। गुरुग्राम शहर के लिए यह काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसलिए एनएचएआई को काम शुरू करने के लिए संबंधित विभाग बिजली सब स्टेशन, सीएनजी पंप, बिजली लाइनें, सीवरेज व जलापूर्ति पाइपलाइन आदि संपत्तियों को शिफ्ट कर लें।
मेन रोड के साथ दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण भी किया जाएगा। एनएचएआई द्वारा उमंग भारद्वाज चौक पर एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement