6 लाख ठगे, ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार
मोहाली,11 जनवरी (हप्र )
फेज-11 थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश शर्मा निवासी एमआईजी सेक्टर-70 के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ 9 जनवरी को सुबरत नंदी ने फेज-11 थाना पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। आरोपी को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी ने सीपी-67 मॉल में इंपीरियल टॉवर जोन-3 की 11वीं मंजिल पर मल्टीएक्सिस इमिग्रेशन कंसल्टेंट के नाम से दफ्तर खोला हुआ था।
एसएचओ थाना फेज-11 गगनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने एसएसपी के निर्देशों पर पहले ही विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मुहिंम चलाई हुई है। 9 जनवरी को उन्हें राजेश शर्मा के खिलाफ शिकायत मिली थी।