विदेश भेजने के नाम पर ठगे 6 लाख
मोहाली (हप्र)
सात लोगों को अजरबेजान (विदेश) भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये ठगने, उनके पासपोर्ट ना देने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मोहाली पुलिस ने एक इमिग्रेशन कंपनी संचालक सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान पंचकूला के रहने वाले रोहित, जालंधर के तरसेम व मोहाली निवासी कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ थाना फेज-1 में राजस्थान के रहने वाले जतिंदर के बयान पर इमिग्रेशन एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता जतिंदर ने बताया कि वह और उसके साथी राजस्थान के रहने वाले हैं। वे सभी विदेश जाने के इच्छुक थे। उसके एक साथी ने फेज-5 में कारआलिया ट्रैवल वीजा ग्रुप से मिलवाया। कंपनी ने उन्हें अजरबेजान भेजने का वायदा किया। कंपनी संचालक ने सात लोगों से कुल 6 लाख रुपये ले लिए। कंपनी ने उनसे उनके पासपोर्ट लिए और उन्हें एक ऑफर लेटर थमा दिया। उस ऑफर लेटर में साफ तौर पर लिखा था कि अगर उनका वीजा ना लगा तो कंपनी उनके पैसे वापस कर देगी।