मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमबीबीएस परीक्षा घोटाले में 6 लाख रुपये, फोन व पेपर स्टिचिंग मशीन बरामद

07:48 AM Mar 02, 2025 IST

रोहतक, 1 मार्च (निस)
प्रदेश में हुए एमबीबीएस परीक्षा घोटाले में पुलिस ने आरोपी पीजीआई के एक कर्मचारी के घर से छह लाख रुपये, दो फोन व पेपर स्टिचिंग मशीन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने 24 छात्रों व 17 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर रखा है। एमबीबीएस घोटाले में पुलिस ने पीजीआई कर्मचारी रोशन लाल के घर से शनिवार दोपहर को छह लाख रुपये, दो फोन व अन्य सामान बरामद किया है। जांच पड़ताल में सामने आया है कि पेपरों की सिलाई में भी छेड़छाड की गई थी, जिसके चलते पुलिस ने पेपर स्टिचिंग मशीन को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने रोशन लाल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एके गर्ग की अध्यक्षता में एक टीम मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement