मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्राईसिटी कोरोना चंडीगढ़ में मिले 6 संक्रमित, 6 रोगी स्वस्थ

01:20 PM Sep 01, 2021 IST

चंडीगढ़/पंचकूला, 31 अगस्त (नस)

Advertisement

कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में 6 रोगी संक्रमित पाए गए। इनमें सेक्टर 15 से 2, सेक्टर 9 से 1, 12 से 1, 19 से 1 और सेक्टर 44 से 1 केस रिपोर्ट हुए। संक्रमित रोगियों में 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं जबकि अस्पतालों और होम आइसोलेशन से 6 रोगियों को छुट्टी दे दी गई। अस्पतालों में इस समय 40 सक्रिय रोगी उपचाराधीन हैं।

मोहाली : 2 और मिले पॉजिटिव, 5 मरीज स्वस्थ

Advertisement

मोहाली (निस) : जिले में सोमवार को कोविड -19 के 2 नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 5 रोगियों ने कोविड को मात दी है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 68610 पहुंच गया है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में डेराबस्सी से 1 व मोहाली से 1 केस शामिल है। बता दें कि जिले में और 67501 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 44 मामले एक्टिव हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1060 हो गई है।

पंचकूला में 4 नये केस

पंचकूला (ट्रिन्यू) : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव चार नये केस सामने आये हैं। इनमें से दो केस सेक्टर आठ के, एक 16 का और एक सेक्टर 20 का है। अब जिला में सक्रिय केसों की संख्या 13 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट 98.72 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 0.87 प्रतिशत है।

Advertisement
Tags :
कोरोनाचंडीगढ़ट्राईसिटीसंक्रमित,स्वस्थ’