For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशीले पदार्थ के साथ एक नाइजीरियाई सहित 6 गिरफ्तार

09:38 AM Jul 18, 2024 IST
नशीले पदार्थ के साथ एक नाइजीरियाई सहित 6 गिरफ्तार
सांकेतिक फोटो
Advertisement

गुरुग्राम, 17 जुलाई (हप्र)
नशीले पदार्थ रखने, बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए गुरुग्राम पुलिस ने एक नाइजीरियाई व एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा सिकंदरपुर (एंटी नारकोटिक सेल) की पुलिस टीम ने एक आरोपी सोनू निवासी गांव पालड़ी, जिला सोनीपत को नजदीक आईएमटी चौक मानेसर, गुरुग्राम से 1 किलो 104 ग्राम अवैध गांजा सहित तथा एक अन्य आरोपी गजेपाल निवासी फाजिलपुर की सरकारी ढाणी गुरुग्राम को नजदीक लेसो चॉकलेट फैक्टरी सेक्टर-67, गुरुग्राम से 5 किलो 200 ग्राम गांजा व 1 बाइक सहित काबू किया है।
अपराध शाखा सेक्टर-39 की पुलिस टीम ने 2 आरोपियों विकास निवासी गांव कसवा घिजास जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) व ओसुजी अलेक्स निवासी नाइजीरिया हाल निवासी नजदीक कुबेर बिल्डिंग मिदान गढ़ी, दिल्ली को खेड़की दौला, गुरुग्राम से 12.50 ग्राम अवैध एमडीएमए व एक बाइक सहित काबू किया।
आरोपी विकास को एमजी रोड मेट्रो स्टेशन, गुरुग्राम तथा आरोपी अलेक्स को नजदीक कुबेर बिल्डिंग, दिल्ली से काबू किया गया। थाना सेक्टर-53 की पुलिस टीम ने एक महिला आरोपी जया शेख निवासी रघुनाथपुर, जिला नादिया (पश्चिम बंगाल) को नजदीक आर्किड सेंटर सेक्टर-54 मेट्रो स्टेशन, गुरुग्राम से 1.31 ग्राम अवैध स्मैक सहित काबू किया।
पुलिस चौकी नाथूपुर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक आरोपी अशोक निवासी नाथूपुर, गुरुग्राम को नजदीक शिव मंदिर प्राथमिक उपचार केंद्र, नाथूपुर, गुरुग्राम से 30 ग्राम अवैध गांजा सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए सभी 6 आरोपियों के कब्जे से कुल 6 किलो 334 ग्राम अवैध गांजा, 12.50 ग्राम अवैध एमडीएमए, 1.31 ग्राम अवैध स्मैक व 2 बाइक बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement