Haryana IAS HCS Transfer List: हरियाणा में 6 आईएएस, 36 एचसीएस का तबादला
06:03 AM Feb 14, 2025 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 13 फरवरी (ट्रिन्यू)
Haryana IAS HCS Transfer List: नायब सरकार ने निकाय चुनावों के बीच 42 अफसरों का तबादला किया है। इनमें 6 आईएएस और 36 एचसीएस अधिकारी शामिल हैं।
मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी की ओर से स्थानांतरण और नई नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। मुख्य सचिव के आदेशों के मुताबिक आईएएस ए श्रीनिवास ऊर्जा विभाग के सचिव का जिम्मा संभालेंगे, साथ ही हिसार मंडलायुक्त और डीएचबीवीएन के प्रबंधक निदेशक का प्रभार भी उनके पास ही रहेगी।
वहीं विनय प्रताप सिंह को मानव संसाधन विभाग में निदेशक, ट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ हरियाणा का प्रशासक और आबकारी एवं कराधान विभाग का आयुक्त तथा विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
सचिन गुप्ता को डीएमसी अंबाला, सलोनी शर्मा को एडीसी झज्जर, विश्वजीत चौधरी को सीईओ जीएमसीबीएल गुरुग्राम और अतिरिक्त सीईओ गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे उत्सव आनंद को सांपला एसडीएम नियुक्त किया गया है।
एचसीएस अधिकारियों में विवेक पदम सिंह को सदस्य सचिव हरियाणा विुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार, डॉ. मुनीष नागपाल को एडीसी भिवानी, सम्वर्तक सिंह को स्थापना शाखा के विशेष सचिव के साथ एससीईआरटी गुरुग्राम के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार और नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अमित कुमार-1 को अतिरिक्त निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन लगाया गया है।
प्रदीप कुमारी-2 को सीईओ जिला परिषद रोहतक, डॉ. किरण सिंह को सीईओ जिला परिषद पानीपत, संदीप अग्रवाल को संयुक्त आयुक्त परिवहन, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जितेंद्र कुमारी-3 को संयुक्त निदेशक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, भूपेंद्र सिंह को संयुक्त आयुक्त नगर निगम रोहतक, मनीष कुमार फौगाट को सीईओ जिला परिषद झज्जर, बेलिना को एसडीएम होडल, चिनार को एसडीएम शाहाबाद, संयम गर्ग को संयुक्त निदेशक मानव संसाधन विभाग, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे रविंद्र कुमार को सिटीएम गुरुग्राम, अनिल कुमार यादव को एसडीएम महेंद्रगढ़, संजय कुमार को संयुक्त आयुक्त नगर निगम पानीपत, लक्ष्मी नारायण को एसडीएम फिरोजपुर झिरका, दलजीत सिंह को एसडीएम बाढड़ा, रणबीर सिंह को संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, अमरेंद्र सिंह को डिप्टी सचिव कृषि विभाग, राजेश पूनिया को संयुक्त निदेशक परिवहन विभाग, जगदीश चंद्र को एसडीएम नरवाना, नवदीप सिंह को संयुक्त निदेशक पंचायत विभाग, अमित कुमार-2 को एमडी शुगर मिल सोनीपत और मुकुंद को एमडी शुगर मिल महम नियुक्त किया गया है।
रविंद्र मलिक को सिटीएम झज्जर का कार्यभार
रविंद्र मलिक को सिटीएम झज्जर, अमित मान को डिप्टी सीईओ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, अभय सिंह जांगड़ा को सीईओ जिला परिषद सोनीपत, हरप्रीत कौर को संयुक्त निदेशक सेंकेंडरी एजुकेशन, नीरज शर्मा को एसडीएम उचाना कलां, मन्नत राणा को सचिव हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज, कंवर आदित्य विक्रम को एसडीएम पुन्हाना, गुरमीत सिंह को एसडीएम हथीन, अशोक कुमार को डिप्टी सीईओ मेवात विकास बोर्ड और अजय हुड्डा को एसडीएम कलायत नियुक्त किया गया है।
Advertisement
Advertisement