सोपोर में 6 घंटे मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर
जम्मू, 24 अगस्त (हप्र)
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गये। दोनों ओर से करीब 6 घंटे तक गोलीबारी चली। शरारती तत्व मुठभेड़ में बाधा न डालें, इसलिए एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी। मारे गये आतंकियों की पहचान शोपियां निवासी फैसल फैयाज, कुपवाड़ा निवासी गुलाम मुस्तफा शेख और शोपियां निवासी रमीज गनी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, एक एके 47 राइफल, 2 पिस्तौलें बरामद हुई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोपोर के पीठसीर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के दल ने वहां तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वह नहीं माने। जम्मू-कश्मीर में इस साल 100 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इस दाैरान 21 जवान शहीद हुए। करीब 18 नागरिकों की जान गयी।