For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बहुमंजिला बिल्डिंग में 6 फुट लंबा कोबरा

02:04 PM Aug 12, 2021 IST
बहुमंजिला बिल्डिंग में 6 फुट लंबा कोबरा
Advertisement

गुरुग्राम, 11 अगस्त (हप्र)

Advertisement

एक बहुमंजिला बिल्डिंग से 6 फुट लंबा कोबरा सांप मुक्त करवाया गया है। यह सांप एक कमरे में रखी अलमारी के नीचे बने बिल में रहता था। इस बिल्डिंग में 200 से ज्यादा किरायेदार रहते हैं। गांव बेगमपुर खटौला के एक घर में सांप घुसा होने की सूचना पाकर पहुंचे एन्वायरनमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी के अनिल गंडास के अनुसार इतना बड़ा कोबरा देखकर वह खुद चैंक गए। उन्होंने कहा कि यदि हिंसक हो जाता या रात के अंधेरे में बाहर निकला होता तो उसके द्वारा किए जाने वाले नुकसान के बारे में सोचकर भी रूह कांप जाती है। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में सांप पाया गया उसमें एक कंपनी में बतौर सिक्यूरिटी गार्ड नौकरी करने वाला व्यक्ति रहता था। उसने अपने कमरे में काफी लंबे समय से सफाई भी नहीं की थी और सांप इसी कमरे में अलमारी के नीचे बने बिल में रहता था। उनके अनुसार सामान्यतः छह फुट की लंबाई वाला भारी भरकम कोबरा आसानी से नहीं मिलता। काफी देर कड़ी मश्क्कत के बाद कोबरा को काबू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement