यमुनानगर रोडवेज से सेवानिवृत्त हुए 6 कर्मचारी
यमुनानगर,28 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा रोडवेज यमुनानगर डिपो से आज कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति के साथ सम्मान किया गया। इस दौरान सैकड़ों कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के रिश्तेदार उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए विभाग के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारी नेताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त हुए राजन कुमार अधीक्षक, गंभीर सिंह हेड मैकेनिक, राम मेहर उप निरीक्षक, दलजीत सिंह चालक, कली राम परिचालक एवं नीभ कुमार एचटीओ ने कहा कि हमने नौकरी के दौरान पूरी मेहनत व लगन के साथ काम करने का प्रयास किया। इस दौरान अगर उनसे कोई भूल हो गई हो या उनकी किसी बात से किसी कर्मचारी का दिल दु:खी हुआ हो तो वह क्षमा प्रार्थी हैं। कर्मचारी नेता हरिनारायण शर्मा ने कहा कि रोडवेज विभाग से दिन प्रतिदिन कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन विभाग में कोई भर्ती नहीं हो रही है। यहां तक कि वर्कशॉप में तो अप्रेंटिस के सहारे काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ नि:शुल्क यात्रा करवा रही है दूसरी तरफ विभाग को घाटे का सौदा भी बता रही है। सरकार को इसकी एवज में विशेष ग्रांट मुहैया करवानी चाहिए ताकि इससे होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके। इस मौके पर नंदलाल, मनिंदर सिंह, सुखबीर, संजय, रघुवीर एवं गुरमीत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।