एग्जॉस्ट फैन की खिड़की तोड़कर 6 नशेड़ी फरार
अबोहर, 9 जून (निस)
फाजिल्का के गांव जट्टवाली के समीप बनाए गए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 6 नशेड़ी खिड़की तोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद स्टाफ और डाक्टरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। नर्सिंग स्टाफ में तैनात रमन कुमार ने बताया कि नशा छोड़ने के इरादे से 6 युवाओं को नशा छुड़वाने के लिए उनके रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती करवाया गया था। जिस कमरे में वह दाखिल थे, उस कमरे में एग्जास्ट फैन वाली खिड़की को तोड़कर वह वहां से भाग गए। रमन का कहना है कि उनके रिहैबिलिटेशन सेंटर में करीब 22 युवक हैं जिनमें से 6 युवक फरार हुए हैं। इधर इस बारे में डीएसपी डी बलकार सिंह संधू ने बताया कि समय-समय पर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी अभियान के चलते कुछ युवक स्वयं, जबकि कुछ को परिजनों और संस्थाओं के माध्यम से केंद्र में इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन देर शाम ये युवक बिना किसी को बताए केंद्र से फरार हो गए।