बीएमयू में 6 दिवसीय रोजगार योग्यता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
रोहतक, 21 अगस्त (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) रोहतक में रोजगार योग्यता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम पर 6 दिवसीय कार्यशाला का आरंभ सोमवार को हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन बीएमयू के प्रबंधन और वाणिज्य संकाय और नांदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लास रूम के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति डॉ अंजना राव विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से विद्यार्थियों का तकनीकी विकास होगा। कुलपति प्रोफेसर आरएस यादव ने कहा कि कार्यशाला के बाद विद्यार्थियों का निश्चित रूप से व्यक्तिगत विकास होगा। प्रबंधन और वाणिज्य संकाय के अधिष्ठता डॉक्टर अनिल कनवा ने बताया कि कार्यशाला की पहले दिन नांदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के विषय वक्ता सुदीप, रजनी और हरिता ने इन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार संवर्धन के गुर सिखाए। इस कार्यशाला के संयोजक अनिल कंवर, सहसंयोजक डॉक्टर जसप्रीत दहिया और कार्यशाला समन्वयक डॉक्टर हेमा सिंगल हैं।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ.मनोज कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सिंगला, चिकित्सा प्रभारी डॉ.ललित कुमार,डीन एकेडमिक प्रो.नवीन कुमार, विज्ञान संकाय के डीन डॉ. रवि राणा, ह्यूमैनिटीज डीन डॉ. बीएम यादव, प्रो. सुभाष गुप्ता, आईक्यूएस के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।