मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गांवों की सड़कों के निर्माण पर खर्च किये जाएंगे 6 करोड़ : सुधा

08:27 AM Jul 02, 2023 IST
कुरुक्षेत्र में शनिवार को नारियल फोड़कर सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते विधायक सुभाष सुधा। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 1 जुलाई (हप्र)
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण कार्य पर लगभग 6 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इन सड़कों के निर्माण कार्य से लाखों लोगों को फायदा होगा। बारना से रायसन सड़क का निर्माण पहली बार हो रहा है। इन सड़कों की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाएगा। अगर किसी भी स्तर पर कोई खामी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों या एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा शनिवार को सड़कों के निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने एक करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से बनने वाली फतुहपुर वाया खेड़ी रामनगर 5.68 किलोमीटर सड़क, 48 लाख की लागत से बनने वाली अमीन से बीड अमीन 1.5 किलोमीटर सड़क, 2.22 करोड़ रुपये के बजट से बनने वाली हथीरा से पिंडारसी 7.245 किलोमीटर सड़क तथा एक करोड़ 97 लाख रुपये की राशि से बनने वाली बारना से रायसन 2.88 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। गांव हथीरा से पाला राम ने स्वागत करते हुए कहा कि विधायक सुभाष सुधा के प्रयासों से गांवों का विकास तेजी के साथ हो रहा है। इस मौके पर ब्लाक समिति चेयरमैन के प्रतिनिधि राममेहर आचार्य, मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार, सरपंच मनदीप कुमार, पाला राम हथीरा, अशोक मेहरा, राहुल कुमार, ब्लाक समिति सदस्य बादल कुमार, पूर्व चेयरमैन देवी दयाल शर्मा, सरपंच बारना संजीव, श्रीनिवास, रामनिवास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
गांवोंजाएंगेनिर्माणसड़कों
Advertisement