ट्राईसिटी में 6 कोरोना पॉजिटिव
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) :
ट्राईसिटी में 6 कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है। वहीं, पंचकूला कोई कोरोना पॉजिटिव नया केस नहीं मिला है जबकि मोहाली जिले में आज 4 नये मामले सामने आये और 3 मरीजों ने कोविड को मात दी है
उधर, चंडीगढ़ में 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से बृहस्पतिवार को सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। उधर, मनीमाजरा और सेक्टर 12 में दो कोविड मरीज संक्रमित पाये गये।
पंचकूला में कोई संक्रमित नहीं
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव कोई नया केस नहीं आया। सक्रिय केसों की संख्या जरूर 13 है। पॉजिटिविटी रेट शून्य और रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है। बुधवार को 1080 लोगों के सैंपल लिये गये।
मोहाली में 4 नये पॉजिटिव केस
मोहाली (निस) : मोहाली जिले में आज कोविड-19 के 4 पॉजिटिव नये मामले सामने आये हैं। कोरोना पॉजिटिव के नये आए मामलों में ढकोली से 2 व मोहाली से 2 केस हैं। जिला में अब 49 मामले एक्टिव हैं।
अम्बाला में मात्र 2 एक्टिव मरीज
अम्बाला शहर (हप्र) : आज फिर जिला अम्बाला में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आने से राहत मिली है। अब जिला में मात्र 2 कोरोना एक्टिव मरीज हैं।